नई दिल्ली। देश में चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी सोशल मीडिया साइट एक्स से मिली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी अभ्यास शुरू कर दिया। हालांकि यह धमकी फर्जी निकली। जांच एजेंसियों ने इसके बारे में जानकारी दी है।

इन विमानों को मिली धमकी

यह फ्लाइट जयपुर से बेंगलुरु होते हुए अयोध्या जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (IX765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट विमान (SG116), सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर विमान (QP 1373) और दिल्ली से शिकागो जाने वाला एयर इंडिया (AI 127) की फ्लाइट थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या जाने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी पर कहा कि कुछ अन्य एयरलाइंस के विमानों के साथ एक असत्यापित सोशल मीडिया हैंडल से धमकी मिली। इसके बाद बम निरोधक कमेटी के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसके बाद विमान को सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा