
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के पूर्व दामाद और श्रीजा कोनिडेला के पहले पति सिरीश भारद्वाज का निधन हो गया है। उन्होंने मात्र 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरीश बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें फेफड़ों से जुड़ी परेशानी के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका निधन हो गया।