इंदौर। बिहार की राजनीति में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को गाली देने का मामला तूल पकड़े हुए हैं। अब चिराग पासवान के चाचा पशुपति पासवान ने इस अमर्यादित टिप्पणी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, तेजस्वी यादव की सभा में राजद के किसी एक समर्थक ने चिराग पासवान की मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था। पशुपति पारस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की भाषा माफी के योग्य नहीं हैं। उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा कि बिहार से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करता हूं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैं इस बात से आहत हूं कि जिस नेता के सामने मेरे परिवार और मुझे गालियां दी गईं, वह मेरा छोटा भाई है। मुझ पर कई बार आरोप लगाए गए हैं कि एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद, मैं लालू यादव और उनके परिवार के प्रति नरम रुख अपनाता हूं।
राजनीतिक मंच पर मेरा उनसे सीधा मुकाबला होगा, लेकिन कुछ पारिवारिक मर्यादाएं हैं, जो मेरे पिता और लालू यादव के समय से चली आ रही हैं। मैंने हमेशा उन रिश्तों की गरिमा को बरकरार रखा है। मैंने राजनीतिक रूप से विरोध किया, लेकिन इसे परिवार तक कभी नहीं पहुंचाया। मुझे दुख है कि जब मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था, तो मेरा छोटा भाई मंच पर था। राबड़ी देवी मेरी मां हैं, अगर कोई उनके या मेरी बहनों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता तो मैं करारा जवाब देता। मेरा छोटा भाई चुप रहा। उसने इसे कैसे नहीं सुना?