
कोरबा। शक्तिनगर गेवरा स्थित चिल्ड्रन पार्क को कायाकल्प करने की मांग बीकेकेएमएस के कार्यकताओं ने की है। जीएम शाखा के राहुल कुर्रे व अभिषेक टोप्पो का कहना है कि सक्ती नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में बच्चे खेलने के लिए जाते है। यहां सुविधाओं की कमी है। बिजली के अभाव में पार्क में अंधेरा हो जाता है। साफ-सफाई का अभाव भी देखा गया है। बच्चों के लिए एक मात्र पार्क होने के कारण बच्चे परेशानी महसूस करते है। इसी तरह ढेलवाडीह मैदान में एक्यूप्रेशर पथ के अलावा अन्य सुविधाएं देने की मांग एसईकेएमसी के अशोक सिंह, अजित सिंह, उदेश्वर नायक, उपेंद्र कुमार के द्वारा की गई थी। मैदान में बैठने के लिए बेंच का अभाव है। प्रबंधन ने इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए एरिया को भेजा है। लेकिन अभी तक प्रस्ताव अधर में लटका हुआ है।