बिलासपुर। चीनी मांझा से मासूम की मौत के मामले को हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान में लिया है। इस कड़ी में कोर्ट ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर शपथपत्र प्रस्तुत करने कहा है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ठाकुर यशवंत सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कोर्ट में एक अखबार में चीनी मांझा से मासूम की मौत की खबर को संज्ञान में लिया है। इस पर कोर्ट ने मुख्य सचिव को शपथपत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बताया गया कि प्रकरण पर 29 जनवरी को सुनवाई हो सकती है। रायपुर के पचपेड़ी नाका इलाके में चीनी मांझे से 7 साल के एक मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था तभी अचानक एक चीनी मांझा उसके गले में फंस गया। थोड़ी देर बाद बच्चा लहुलूहान हो गया। और देर रात को अंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई। इसी तरह एक महिला वकील और बूढ़ापारा में एक युवक भी चीनी