बीजिंग। दक्षिण चीन सागर में ताइवान के साथ तनाव, भारतीय सीमा पर विवाद और अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा को देखते हुए चीनी सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 232 अरब डालर कर दिया है। चीनी राष्ट्रपति अपनी सेना को हमेशा तैयार रहने का संदेश देते रहते हैं।इस बीच सामने आई एक खबर ने सभी को चौंका दिया है। चीनी सेना के वरिष्ठ जनरल ने फर्जी सैन्य अभ्यास को लेकर चेतावनी दी है। चीन के शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के दूसरे रैंक के उपाध्यक्ष जनरल हे वेइदोंग की टिप्पणी मंगलवार को सामने आई है। उन्होंने यह टिप्पणी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान की।राष्ट्रपति चिनफिंग की ओर से कमान संभालने के बाद से चीनी सेना हर स्तर पर रियल टाइम ड्रिल का आयोजन कर रही है। इसमें सेना की टुकड़ी दो भागों में बंटकर अपनी लड़ाई की क्षमताओं की जांच करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी सेना के उच्च अधिकारी जनरल ही की ओर से इस तरह का संदेश संक्षिप्त और अस्पष्ट है। लेकिन यह त्रुटिपूर्ण उपकरणों की खरीद के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान अनियमितता की ओर भी इशारा करती है।एक पूर्व हथियार विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने कहा कि हथियार और उपकरण तकनीकी मानकों के होने चाहिए।