
बीजिंग, २४ जुलाई ।
चीन बुधवार से सिंगापुर और ब्रुनेई के नागरिकों के लिए 15-दिवसीय वीजा-मुक्त प्रवेश फिर से शुरू करेगा। 26 जुलाई से 15 दिनों के लिए दोनों देशों के नागरिक बिना वीजा के चीन में प्रवेश कर सकेंगे। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण चीन ने इस सुविधा पर रोक लगा दी थी। हालांकि, एक बार फिर से यह सुविधा तीन साल से अधिक समय के बाद शुरू हो रहा है। दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस में कहा कि व्यापार, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने और पारगमन के लिए यात्रा करने वाले साधारण पासपोर्ट वाले सिंगापुर और ब्रुनेई के नागरिकों के लिए चीन में वीजा-मुक्त प्रवेश उपलब्ध होगा।सिंगापुर के एक स्थानीय चैनल सीएनए के मुताबिक, चीन के इस कदम का सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने स्वागत किया है। चीन ने देश में लगाए गए शून्य-कोविड नीतियों को पिछले साल दिसंबर में हटा दिया था। हालांकि, देश ने मार्च तक पर्यटक वीजा जारी करना फिर से शुरू नहीं किया।