
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की खबर है। चीनी राज्य मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बाढ़ में 27 लोग लापता हो चुके हैं। कई दिनों की लगातार हो रही भारी बारिश के बाद पश्चिमी बीजिंग के जिले मेंटौगौ में दो लोग मृत पाए गए। वहीं रविवार से मेंटौगौ, बीजिंग के अन्य बाहरी जिले पिछले दशक में सबसे भारी बारिश का सामना कर रहे हैं।

























