अंबिकापुर। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लटोरी में ग्रामीणों की सक्रियता से स्थैतिक निगरानी दल ने एक इनोवा वाहन से 300 नग शाल व झोला जप्त किया है। झोले में अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित था। झोले में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का भी उल्लेख था। मतदाताओं को वितरित करने के लिए झोले में शाल भरकर ले जाया जा रहा था। इनोवा वाहन के दस्तावेज सही पाए जाने के कारण उसे छोड़ दिया गया है।
मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कुछ प्रत्याशी सामग्री वितरण करते रहे हैं लेकिन इस बार ग्रामीण क्षेत्र में जागरूक ग्रामीण इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। शुक्रवार की रात एक संदिग्ध इनोवा वाहन के लटोरी क्षेत्र में भ्रमण की सूचना पर कुछ गांव वालों ने इसे रोक लिया। इसमें तीन बोरे लदे हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को भी दी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन संपन्न करने उडऩदस्ता दल को सूचना मिलते ही दल के सदस्य सक्रिय हो गए। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र-10 अंबिकापुर के अन्तर्गत ग्राम लटोरी थाना लखनपुर में एफएसटी दल को मुखबिर से सूचना मिलते ही त्वरित एक्शन लिया गया। उडऩदस्ता दल क्रमांक पांच के दल प्रभारी ने बताया कि लटोरी नाका में वाहनों की जांच के दौरान इनोवा वाहन में तीन प्लास्टिक बोरी में थैला एवं उसमें एक-एक शाल रखा हुआ पाया गया। उक्त थैला एवं शाल के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई। उक्त वाहन में रखे तीनों बोरी को वाहन से उतरवाकर बोरी खोलवाकर जांच की गई। उक्त तीनों में 100-100 नग सफेद रंग का थैला, सभी थैला में एक-एक शाल तथा कमल फूल का चिन्ह बना हुआ पाया गया। टीम द्वारा उक्त सामग्री की कीमत लगभग 75 हजार रुपए आंकी गई है। एफएसटी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त सामग्री को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया एवं थाना लखनपुर को सुपुर्द किया गया। वाहन के दस्तावेज सही पाए जाने के कारण वाहन को छोड़ दिया गया। इसके पहले भी सरगुजा जिले में नकदी, आर्यिफिशयल ज्वेलरी, साड़ी आदि जप्त किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर जब इनोवा वाहन के पीछे के गेट को खोला गया तो उसमें तीन बड़े-बड़े प्लास्टिक के बोरे मिले। बोरे को रस्सी से सील दिया गया था। रस्सी को खोला गया तो बोरे से झोला निकला। झोले को खोल कर देखने पर उसमें से एक-एक शाल निकला। झोले में भाजपा प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि मतदाताओं को अपने पक्ष में करने बतौर प्रलोभन यह सामग्री वितरित करने की योजना थी।