फुलवारीशरीफ, 06 मई ।
राजद के प्रदेश महासचिव फारूक रजा उर्फ डब्बू ने राजद से एआईएमआईएम में शामिल हो गए। एआईएमआईएम ने उन्हें पाटलिपुत्र लोकसभा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।एआईएमआईएम के बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सह अधिवक्ता आदिल हसन आजाद ने कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर पार्टी की जीत होगी। फारूक रजा उर्फ डब्लू स्थानीय हैं। इस कारण वे लोगों की समस्या को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती अपने भाई पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ रविवार को दानापुर के एसकेपुरम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचीं। तेजप्रताप यादव ने अपनी बहन के लिए वोट मांगा।मीसा भारती ने कहा कि केंद्र में आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार बनते ही 15 अगस्त को एक करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामानंद यादव, शक्ति सिंह, केडी यादव, सत्यानंद राय, ओमप्रकाश राय, नवाब आलम, बृज कुमार, अफरोज आलम आदि मौजूद थे।लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्रा क्षेत्र के लिए मंगलवार से समाहणालय हिंदी भवन में दोनों लोकसभा के लिए अलग-अलग कक्ष 7 से 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।