
सक्ती। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने जिला पंचायत और जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं। जारी आदेश के तहत जिला पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती वासु जैन (आईएएस) व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य सरपंच व पंच के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार सक्ती रविशंकर राठौर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती प्रीति पवार और नायब तहसीलदार सक्ती जागृति होंगी।