कलेक्टर न्यायालय में शुरू हुई सुनवाई क्षेत्र क्रमांक 21 में निष्पक्ष चुनाव और मतगणना के शिकायत की

कोरबा। कोरबा जिले में निष्पक्ष निर्वाचन पर सवाल उठाते हुए जिला दण्डाधिकारी के समक्ष जनपद पंचायत करतला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 21 के समस्त मतदान केन्द्रो में हुए मतदान की पुनः मतगणना करने का आदेश देने की मांग की गई है। इस आवेदन पर सुनवाई प्रारम्भ हो चुकी है। रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा 13 पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी कर कलेक्टर न्यायालय में 6 मार्च को तलब किया गया है। इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 218 से 221, 225 से 233 के पीठासीन अधिकारी शामिल हैं।मामले के अवेदक सूरज कुमार सोनी ग्राम फरसवानी का गम्भीर आरोप है कि दिनांक 17.02.2025 को हुये निर्वाचन में मतगणना अधिकारी द्वारा शाम 6 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई उस समय अंधेरा हो गया था और प्रकाश की व्यवस्था होने के पश्चात् भी बीच-बीच में बिजली की कटौती होने के कारण उसी का लाभ लेकर विरोधी पक्ष ने मतगणना में अपने पक्ष में लाभ उठाया।आवेदक स्वयं अभ्यर्थी सूरज कुमार सोनी ने मतगणना अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया तो उन्होंने कहा कि मैं कम रोशनी में भी मतगणना करवा सकता हूं क्योंकि मुझे जल्दी घर वापस जाना है। मतगणना अधिकारी मत को दिखाये बिना छटनी कर रहे थे और आवेदक द्वारा मौखिक आपत्ति करने पर भी आवेदक का बात नहीं मान रहे थे, ऐसे में आवेदक को मिले मत कथित रूप से विजयी उम्मीद्वार के पक्ष में गिन लिये गये।आवेदक सूरज द्वारा मतगणना अधिकारी को मतगणना पश्चात् मौखिक एवं लिखित रुप से पुनः मतगणना करने का अनुरोध किया गया जिसे मतगणना अधिकारी द्वारा अस्वीकार कर कहा गया कि अत्यधिक रात हो गया है और कुछ प्रत्याशी घर चले गये हैं इस कारण विधिवत पुनः मतगणना नहीं हो सकती। उक्त पुर्नमतगणना हेतु कलेक्टर आफिस में अपील कर दीजिए, ऐसा मतगणना अधिकारी द्वारा कहा गया। आवेदक का कहना है कि अधिकतर मतदान केन्द्रो में मतगणना प्रारंभ होने के पश्चात् भी अन्य लोगों का मतगणना कक्ष में आना-जाना लगा रहा, जो कि संदेहास्पद है।अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किसी विशेष उम्मीद्वार के पक्ष में बात की जा रही और उसके कहे को माना जा रहा था जो कि निष्पक्ष निर्वाचन पद्धति पर संदेह दर्शाता है।

मत पत्र में छपाई अत्याधिक गाढ़े रंग से होने के कारण बारिकी से देखे बिना वैध, अवैध मत घोषित कर दिया गया और निवेदन किये जाने पर अभद्र व्यवहार किया गया।
आवेदक अभ्यर्थी ने 25 फरवरी को सौंपे आवेदन में जनपद पंचायत करतला के जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 21 के मतगणना को पुनः सभी उम्मीद्वारों के समक्ष कराने का आदेश देने का आग्रह जिला दंडाधिकारी से किया है।