
कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार के जीतने पर कुछ दिनों के भीतर उनकी पहली यात्रा संदेशखाली की होगी। उन्होंने कहा कि मैं वहां पीडि़त महिलाओं से मिलने जाऊंगी। गिरफ्तार किए गए निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर फरवरी से ही संदेशखाली सुर्खियों में है। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह संदेशखाली में महिलाओं की दुर्दशा से दुखी हैं। भाजपा को संकटग्रस्त क्षेत्र में महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए था। भगवा खेमे की साजिश अब बेनकाब हो गई है। बशीरहाट में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने संदेशखाली की पीडि़ता और भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्र से फोन पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। आरोप लगाया कि देश में भाजपा शासन के तहत महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा के मामले में सबसे खराब ट्रैक रिकार्ड है। संदेशखाली उत्तर 24 परगना में बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। ममता ने कहा कि अगर वीडियो सामने नहीं आए होते तो लोग कभी नहीं समझ पाते कि भाजपा ने कैसे साजिश रची। बनर्जी की टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर सामने आ रहे कई वीडियो की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एक स्थानीय भाजपा नेता ने संदेशखाली की कई महिलाओं से कोरे कागजात पर हस्ताक्षर कराए, जिन्हें बाद में टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों के रूप में भर दिया गया।