
कोरबा। राज्य विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के कप्तान उदय किरण के नेतृत्व में अपराधियों की नकेल कसने के लिए फ्लेग मार्च के बाद अब डोर टू डोर तलाशी अभियान शुरू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सुपरविजन के लिए तथा रणनीति बनाकर उसे कार्य नीति में अमलीजामा पहनाने के लिए समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि आदतन बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा जाए, उनके उपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए और ज्यादा ही बिगड़ैल है जो चुनाव बाधा पैदा कर सकते हैं उन्हें जिलाबदर किया जाए। जिस पर अमल करने के लिए डोर टू डोर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में फरार वारंटियों, निगरानी बदमाशों के अलावा चोरी, डकैती, लूट व छिनताई करने वाले आरोपियों पर शतत निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों को तत्काल पकड़कर उनके विरूद्ध भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई किया जाएगा। इसी कड़ी में कोरबा सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री पांडेय, बालको प्रभारी लक्ष्मण खूंटे, दीपका टीआई अश्वनी राठौर, कुसमुंडा टीआई श्री वर्मा, उरगा टीआई श्री तिवारी, कटघोरा टीआई तेज कुमार यादव, पाली टीआई अभिनवकांत सिंह व सभी चौकी के प्रभारी युद्ध स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है।




























