मुंबई, ३1 अक्टूबर ।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। इसी बीच बुधवार शाम नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में एक कार से 86.50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। नवी मुंबई पुलिस अधिकारी के अनुसार, अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में नकदी इलाके में लाई जा रही है। कार में तीन व्यक्ति लोकनाथ गोविंदचंद्र मोहंती (33), रतिलाल अंबाभाई पटेल (38) और विनीत मोहनलाल शर्मा (45) सवार थे। जब उनसे कार में नकदी के बारे में पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव आयोग के उडऩदस्ते और आयकर कर्मियों को मौके पर बुलाया गया और नकदी जब्त कर ली गई। बता दें कि राज्यभर से सी-विजिल ऐप पर 12 सौ से ज्यादा शिकायतें और 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 15 से 25 अक्टूबर तक राज्य भर में सी-विजिल ऐप पर कुल 1259 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 1250 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग की ओर से कर दिया गया है।