चांपा। स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती तथा सिंधी कालोनी के तत्वाधान में नगर के सिंधी समाज द्वारा वरूणावतार भगवान झूलेलाल जी की जयंती चेट्रीचंड महोत्सव के रूप में बुधवार 10 अप्रैल को धूमधाम से उल्लासपूर्वक मनायी जाएगी। इस मौके पर समाज द्वारा आम लंगर का आयोजन किये जाने के अलावा सायं बहराणा साहिब की शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कालोनी द्वारा 5 से 9 अप्रैल तक सुबह 5 से 8 बजे तक प्रभातफेरी निकाली जा रही है। इसका समापन मंगलवार 9 अप्रैल को सदर बाजार में होगा। पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कालोनी द्वारा बुधवार 10 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से झूलेलाल भवन में आम लंगर का आयोजन किया गया है। इस दिन सायं 5 बजे झूलेलाल मंदिर से रामबांधा तालाब चौपाटी तक बहराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यहां शोभायात्रा का समापन तालाब में ज्योत विसर्जन के साथ होगा, इस दिन सुबह 10 बजे मंदिर से रामबांधा तालाब तक कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को सिंधी समाज द्वारा सिंधु स्थापना दिवस के साथ ही वरूणावतार भगवान झूलेलाल जी की 1074 वीं जयंती भी धूमधाम से मनायी जाएगी। उधर पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती द्वारा सिंधु युवा सेवा समिति के सहयोग से चेट्रीचंडू महोत्सव 8 से 10 अप्रैल तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार 8 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से रायपुर वाले मयूर अलवानी द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। मंगलवार 9 अप्रैल को सायं 5 बजे से युवाओं द्वारा नगर में बाईक रैली निकाली जाएगी। रात्रि 9 बजे से सिंधी गुरूद्वारे में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गेम शो का आयोजन किया गया है। बुधवार 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूजन एवं भोग साहब के साथ शाम 4 बजे से बहराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सिंधी गुरूद्वारे में रात्रि 8.30 बजे से आम लंगर का आयोजन किया गया है।