चेन्नई | एक बड़ी जब्ती में, चेन्नई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक अखिल भारतीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 1.8 किलोग्राम कोकीन और 1.4 किलोग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी) बरामद किया है। अधिकारियों ने कहा कि इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 22 करोड़ रुपये है। एनसीबी चेन्नई के जोनल निदेशक पी अरविंदन के एक बयान में कहा गया है कि 9 मई को बोलीविया की एक महिला यात्री जब चेन्नई पहुंची तो उसके पास से कोकीन जब्त की गई। यह दवा “उसकी ऊनी जैकेट के अंदर छिपी हुई” पाई गई। आगे की जांच में मुंबई में दो महिलाओं – एक भारतीय और एक ब्राजीलियाई – की गिरफ्तारी हुई और आरोपी के घर से 15 ग्राम अतिरिक्त कोकीन बरामद हुई।