जांजगीर- चांपा। हनुमान जन्मोत्सव पर जिले का कण – कण हनुमान मय हो गया। नैला के नहरिया मंदिर सहित दक्षिण मुखी जांजगीर, मारुति नंदन मेंहदी, कुलीपोटा हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। बंदन चोला चढ़ाने सहित हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ हुआ। पवन पुत्र हनुमान की भक्ति में भक्त डूबे रहे। सब तरफ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर की गूंज सुनाई देती रही। जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजा – अर्चना, भजन – कीर्तन सहित भंडारा चलता रहा। नहरिया बाबा मंदिर परिसर में मानस महायज्ञ का समापन हुआ और शाम को महाआरती हुई। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही । देर रात तक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर नहरिया बाबा का दर्शन किया। नहरिया बाबा मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से पुलों और गुब्बारों से सजाया गया था। हनुमान जन्मोत्सव पर आज जन – जन की आस्था का केंद्र नैला के नहरिया हनुमान मंदिर में सुबह से ही भगवान का दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर सहित क्षेत्र व बाहर से भी श्रद्धालुओं यहां पहुंचे थे। श्रद्धालु आते रहे और कतार में लगकर हनुमान जी का दर्शन करते रहे। सुबह से ही यहां लंबी कतार लग गई थी। श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दर्शन के बाद यहां से निकले श्रद्धालु पास के ही राम – जानकी मंदिर व देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते रहे। यहां समिति द्वारा आयोजित मानस महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति व सहस्त्रधारा के साथ हुआ। समिति ने भक्तों के लिए यहां भंडारा की व्यवस्था की थी। दिन भर भंडारा चलता रहा। शाम 7 बजे हनुमान जी की महाआरती हुई। साथ ही रात में भजन – कीर्तन हुआ। इसी तरह नगर के रेस्ट हाऊस के सामने स्थित हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। यहां भक्तों ने ज्योत जलवाई थी। शाम को महाआरती हुई। महाआरती के दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा। शाम 4 बजे यहां भजन कीर्तन और सुंदरकांड पाठ किया गया। शाम 6.30 बजे सिंदुराभिषेक हुआ और शाम 7 बजे आतिशबाजी के साथ हनुमान जी की महाआरती की गई। रात 8 बजे सुंदरकांड का पाठ हुआ। रात 12 बजे तक मंदिर का पट खुला रहा। इसी तरह नगर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी मारुति नंदन की पूजा-अर्चना की गई। हनुमान जन्मोत्सव पर नहरिया बाबा मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं को प्रसाद, शीतल पेय, पुल आदि का वितरण किया गया। नहरिया बाबा मंदिर परिसर में समाजसेवी संस्था विप्लव ने श्रद्धालुओं को शीतल पेय और शरबत और तरबूज का वितरण किया। तपती धूप में भी श्रद्धालु हनुमान की पूजा अर्चना करने मंदिरों में पहुंचते रहे। इसी तरह कचहरी चौक में कचहरी चौक का राजा गणेशोत्सव समिति द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी।