
कड़ा, १८ अगस्त । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र के सौंरई बुजुर्ग गांव में चॉकलेट खाने से सगी बहनों की मौत हो गई। जबकि दो बालिकाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत बहनों के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश के कारण चॉकलेट में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शवों की कानूनी औपचारिकता पूरी की। सौंरई बुजुर्ग निवासी राजकुमार प्रजापति अधिवक्ता हैं। वह मंझनपुर स्थित जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं।उनका कहना है कि बुधवार की रात उनकी आठ वर्षीय बेटी वर्षा रानी छत पर सो रही थी। गुरुवार की सुबह जब वह नींद से जागी तो देखा कि चारपाई के पास एक चाकलेट पड़ी है। वह चॉकलेट लेकर नीचे उतरी। बताया कि बेटी ने उनके चचेरे भाई वासुदेव की सात वर्षीय बेटी साधना, चार वर्षीय बेटी शालिनी और गांव के ही अशोक की सात वर्षीय बेटी आरुषि के साथ मिल-बांटकर चॉकलेट खाई।कुछ देर बाद चारों बच्चियों की हालत बिगडऩे लगी। यह देख स्वजन के होश उड़ गए। आनन-फानन उन्हें पहले इस्माइलपुर सीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर कर दिया। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही साधना व शालिनी ने एक के बाद एक उपचार के दौरान शाम को दम तोड़ दिया। जबकि दो बालिकाओं की हालत गंभीर है। राजकुमार का आरोप है कि गांव के ही एक युवक से उनकी पुरानी रंजिश है। इसके कारण उसने चॉकलेट में जहर मिलाकर छत पर फेंका, जिसे खाने से बच्चियों की हालत बिगड़ी। उसमें से दो की मौत हो गई।हालांकि, इलाज कराने की आपाधापी में अब तक पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने पर जांचकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।