
बिश्रामपुर। मंगलवार की देर रात लटोरी गांव स्थित सेंट्रिंग कारोबारी के घर चोरी करने घुसे दो अज्ञात चोरों ने कारोबार के जग जाने पर कारोबारी और उसके पिता पर तलवार से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। मामले में लटोरी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध धारा 307, 394, 450 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पीडि़त संजय अग्रवाल लटोरी स्थित फौजी ढाबा के सामने सेंट्रिंग दुकान का संचालन करते है। वे वही अपने पिता सुभाष अग्रवाल व स्वजनो के साथ रहते भी है। मंगलवार की रात को वे सभी सो रहे थे। रात करीब एक बजे दो अज्ञात चोर चोरी करने की नीयत से अंदर घुसे थे। दोनों मुंह में गमछा बांधे हुए थे। मोबाइल टॉर्च की रोशनी एवं आहट पाकर जाग गए कारोबारी संजय अग्रवाल ने पूछा कौन हो। उसी दौरान एक चोर ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। आवाज सुनकर उठे उनके पिता सुभाष अग्रवाल डंडा लेकर चोरों का विरोध किया। इस दौरान एक अन्य चोर ने उन पर भी तलवार से हमला कर घायल कर दिया। हल्ला सुनकर फौजी ढाबा से कुछ लोग उनके घर के तरफ आने लगे। जिन्हें देखकर दोनों चोर भाग गए। इधर जानकारी मिलने पर डीएसपी नंदिनी ठाकुर एवं चौकी प्रभारी विराट बिशी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद लटोरी पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 307, 394, 450 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश तेज कर दी है। घटना से लोगो में दहशत का माहौल निर्मित है।