बिश्रामपुर। चोरी की वारदातों का सुराग लगाने जुटी नगर पुलिस एक के बाद एक चोरी का राजफाश करने में सफलता हासिल कर रही है। इस बार पुलिस ने एक युवक को करीब दो लाख रुपये लागत की चोरी की पांच दोपहिया वाहनों के साथ धर दबोचने में सफलता अर्जित की है।
ग्राम कुंजनगर में पंचायत भवन के पास शिक्षक संजय सिंह के मकान में किराए पर रहने वाला बृजेश महंत पिता प्रमोद महंत 24 वर्ष ने चोरी की कई दोपहिया वाहन घर मे छिपाकर रखा है। सूचना पर टीआई अलरिक लकड़ा ने कुंजनगर में छापामार कार्रवाई करते हुए बृजेश महंत के मकान से चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी वाहन बरामद कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने अलग अलग स्थान से दोपहिया वाहन चोरी कर उसे बेचने के उद्देश्य से घर मे छिपाकर रखना कबूल किया। पुलिस ने नए कानून के तहत गवाहों के समक्ष मेमोरंडम व जब्ती की कार्रवाई फोटो व वीडियोग्राफी के साथ की। पुलिस ने आरोपित बृजेश महंत को बीएनएसएस की धारा 35 (1-5) व बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने एक जुपिटर स्कूटी समेत दो स्प्लेंडर प्लस, एक पैशन प्रो व एक होंडा युनिकोन मोटरसाइकिल की बरामद कर उसके मालिक की पतासाजी शुरू कर दी है। कार्रवाई में टीआई अलरिक लकड़ा समेत एएसआई शशिशेखर तिवारी, अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, निर्मल सिंह, आरक्षक ललन सिंह, शिव राजवाडे, अजय प्रताप राव, जेपी यादव, योगेश सिंह सक्रिय रहे।