बिश्रामपुर। एसईसीएल के कोयला खान क्षेत्रों में कलपुर्जो समेत कबाड़ चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगने से एसईसीएल प्रबंधन परेशान है। एसईसीएल के सुरक्षा महकमे ने रविवार को तडक़े कुमदा सहक्षेत्र कार्यालय परिसर से चोरी लोहे के स्ट्रक्चर को लोड कर जा रही पिकअप वाहन का पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पिकअप चालक व अन्य भागने में सफल रहे। बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित पिकअप चालक एवं अन्य लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि शनिवार की देर रात एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कुमदा सहक्षेत्र कार्यालय परिसर में घुसे दर्जन भर चोरो ने जमकर उत्पात मचाते हुए परिसर में रखे बेल्ट स्ट्रक्चर के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी कर ले गए। सूचना पर रविवार को तडक़े सुरक्षा बल के साथ पहुंचे क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण ने घेराबंदी लोहे का स्ट्रक्चर लोडकर कुमदा 7/8 खदान तरफ जा रही पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 8110 का पीछा किया। सुरक्षा कर्मियों को वाहन का पीछा करते देख वाहन चालक एवं पिकअप सवार आठ से दस युवक पिकप छोडक़र भाग निकले। एसईसीएल की सुरक्षा विभाग की टीम ने चोरी कर ले जा रहे लोहे के स्ट्रक्चर लोड उक्त पिकप वाहन को बिश्रामपुर पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन में लोड स्ट्रक्चर की कीमत दस हजार रुपये बताई गई। कुमदा सहक्षेत्र के सुरक्षा सह प्रभारी उजित राम की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित पिकअप वाहन चालक एवं अन्य आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (4), 305 (ई), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश शुरू कर दी है। एसईसीएल के कोयला खान क्षेत्र में सक्रिय के सदस्यों द्वारा रोजाना बेशकीमती कलपुर्जो व कबाड़ की धड़ल्ले से चोरी की जा रही है। कोयला खान क्षेत्रो से चोरी किये गए सामानों की नगर के सन्डे बाजार, पउआपारा व सतपता में नामचीन कबाडिय़ों द्वारा संचालित कबाड़ दुकानों में बेरोकटोक खरीदी की जा रही है। नामचीन कबाड़ी अपने गुर्गों के जरिये कोयला खान क्षेत्रो से रोजाना बेशकीमती कलपुर्जो की चोरियां कराकर मालामाल हो रहे है। चोरी के सामानों को सूरजपुर व अंबिकापुर के कबाडिय़ों को खुलेआम बेचा जा रहा है। इसमे कथित पुलिसकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों की भूमिका सवालों के घेरे में है।