
चरचा कालरी। कालरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पकडऩे में चर्चा पुलिस को सफलता मिली 12 जून 2024 को चर्चा थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 151 /24 धारा 457 ,380 ,34 आईपीसी के अनुसार हंसी राजवाड़े के घर चोरी हुई थी जिसमें लगभग एक लाख रुपए लागत के जेवर व नगदी रकम चोरों ने चोरी कर दिए थे इसी क्रम में चर्चा थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 157/ 24 धारा 454 ,,380, 34 आईपीसी के अनुसार 25 जून को विक्की सिंह आत्मक देवधारी सिंह निवासी सुभाष नगर के घर भी इन चोरों ने चोरी की थी व लगभग 3 लाख 89 हजार 415 रुपए की लागत के सोने चांदी के जेवर एवं व नगदी रकम चोरी कर ली गई थी चर्चा पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए प्रयासरत थी लगातार प्रयास के पश्चात दोनों ही घटनाओं में चोरी के आरोपी उमेश उर्फ छोटू बसोर पिता अमरनाथ , सूरज उर्फ गोलू पिता अमरनाथ निवासी गुदरी पारा चिरमिरी जिला एमसीवी को पडक़र उनके कब्जे से चोरी किए गए जेवर व रकम बरामद किया विदित हो कि दोनों ही शातिर चोर एवं अपराधी हैं व पूर्व में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं चोरी के दोनों मामले के आरोपियों को पकडऩे में चर्चा थाने के उप निरीक्षक बी .के. राजवाड़े प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी आरक्षक नारायण सिंह ,अर्जुन ,विजय सिंह , रंजना ,उषा सिंह ,अजीत रजवाड़े ,वेद प्रकाश की सक्रिय भूमिका रही।