जांजगीर। थाना बलौदा व थाना अकलतरा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चोरी करने वाले 3 आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
चोरी के प्रकरण में शामिल एक अपचारी बालक को किशोर न्यायालय पेशकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में परदेशी गोड़ उर्फ टाइगर 21 वर्ष, संजू कश्यप 22 वर्ष, सुनील कश्यप और खरीदार संजय प्रजापति 32 वर्ष का नाम शामिल हैं। मामले पर पुलिस ने बताया कि गजानंद आदित्य निवासी बुचीहरदी के घर से दिन में सोने चांदी के जेवर सहित 95 हजार नकद चोरों ने पार कर दिया था। उसी दिन महेश्वरी जोशी निवासी भिलाई बलौदा के घर से सोने चांदी के जेवर सहित 48 हजार व दीपक कुमार श्रीवास निवासी बलौदा के घर से बाइक चोरी हुई थी। सभी की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। उन्हें मुखबिर सूचना मिली कि परदेशी गोड़ निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा ने उक्त चोरी की घटना को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।