जांजगीर। पामगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले तीन महीने से अलग अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई है। 3 महीने में पामगढ़ के प्रमुख बाजार, दुकान, बैंक में कई बार चोरी की घटनाएं हुई है। हर बार की तरह चोर आसानी से वारदात को अंजाम देखकर बच जाया करना था, लेकिन इस बार पुलिस ने चोर को पकडऩे के लिए साइबर टीम की मदद ली है और पामगढ़ के ही युवक विशु लहरे को चोरी के 6 घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पकड़कर जेल भेजा है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि व नशा और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी किया करता था। युवक के पास से पुलिस ने करीब 29 हजार रुपए बरामद भी किए हैं। पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को ग्रामीण बैंक का मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी करने प्रयास किया था। चोर की तस्वीर बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। तब पुलिस ने साइबर सेल स्टाफ जांजगीर से मदद लेकर बैंक परिसर के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई, जिसमें एक की पहचान ससहा रोड पामगढ़ निवासी विशु लहरे उर्फ ढोलू के रूप में हुई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि व 3 महीने से रात में पामगढ़ और आसपास रैकीकर चोरी कर रहा है।