कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र से पिछले 48 घंटे के अंदर चोरी गए दो बोलेरो वाहनों को दो चोरों को पकडक़र उनकी निशानदेही पर कटघोरा पुलिस ने संयुक्त टीम प्रयास से पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों को रिमांड में कटघोरा कोर्ट पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लखनपुर के खुटरापारा से एक बोलेरो वाहन विगत 12 सितंबर को चोरी करके उसे मरवाही गौरेला पेंड्रा जिले के पेंड्रा रेलवे स्टेशन के पार्किंग में कुख्यात वाहन चोर सोनू उर्फ संदीप कंवर उम्र 23 पिता दयाराम कंवर निवासी ग्राम आंछीदादर थाना कटघोरा द्वारा खड़ा किया गया था। उक्त बोलेरो को आरोपी संदीप कंवर अपने साथी मनराज सिंह कंवर उम्र 20 पिता राठी सिंह कंवर निवासी ग्राम आंछीदादर थाना कटघोरा के साथ मिलकर लखनपुर से चोरी किया था। वहीं एक और बोलेरो भी इनके द्वारा चोरी कर गौरेला रोड जंगल में खड़ी कर दिया गया था। इन दोनों मामले में कटघोरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्टों पर धारा 379, 34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों मामलों में चोरी का रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एसपी उदय किरण एवं एएसपी अभिषेक वर्मा तथा कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना का कार्यवाहक प्रभारी का प्रभार संभाल रहे एएसआई रफीक खान ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक राजेंद्र मरकाम, गोपाल यादव तथा आरक्षक महेंद्र चंद्रा, खम्हन सिंह, रमेश कश्यप के साथ आरोपियों को पकडक़र चोरी गए वाहनों को बरामद करने में प्रमुख भूमिका अदा की है। पुलिस अधिकारियों ने चोरी गए बोलेरो वाहनों को बरामद करने वाली टीम की हौसला आफजाई की।