कोरबा. कोरबा नगर निगम के साकेत भवन से मुश्किल एक किलोमीटर दूर कोसाबाड़ी चौक पर बारिश के दौरान पानी जमा होने की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, पानी निकासी की मांग को लेकर और हमेशा के लिए व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर नगर निगम के पूर्व सभापति रामनारायण सोनी तथा वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि को पानी के बीच खटिया डालकर धरने पर बैठ गए। पूर्व सभापति ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस चौक पर जल जमाव की स्थिति निर्मित होती है और इस मार्ग से नगर निगम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना है फिर भी वह यहां की स्थिति से अंजान बने हुए हैं।
मजबूरन हमें धरने पर बैठना पड़ा उन्होंने नगर निगम आयुक्त महापौर तथा निगम अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और कहा कि अगर नगर निगम के ऑफिस के समीप ऐसी स्थिति है तो पूरे शहर की स्थिति का आकलन आप कर सकते हैं।
इस मुद्दे पर नगर निगम के अधिकारी के द्वारा व्यापारियों पर आरोप लगाया गया उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपनी जगह से आगे बढ़कर व्यापार किया जा रहा है और पानी निकालने की जगह नहीं दी जा रही है, मुख्य मार्ग को काटकर पानी की निकासी नहीं हो सकती इसलिए ऐसी परेशानी निर्मित हुई है। बरहाल पूर्व सभापति सहित अन्य लोगों के धरने पर बैठने के कारण नगर निगम अमला हरकत पर आया और पानी निकासी की अस्थाई व्यवस्था की गई।