कोरबा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पवित्र पावन अवसर पर उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ इस महापर्व के कोरबा जिले में अच्छी तरह से संपन्न होने पर जिला राजपूत क्षत्रिय समाज कोरबा में छठ व्रतियों का आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ठा.अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह तथा वरिष्ठ सदस्य मंटू सिंह ने जिले के प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों के साथ ही छठ घाटों पर उच्चतम व्यवस्था किये जाने पर उन्हें भी धन्यवाद समाज की ओर से ज्ञापित किया है। जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने यह भी बताया कि पहली बार जिले के सभी विभागों के अधिकारियों, पुलिस व राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था किये जाने के प्रति जागरूकता देखी गई जो आने वाले दिनों के लिए अनुकरणीय बनेगी।