कोरबा। पूरे प्रदेश में बुधवार 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाने के लिए धूम मची हुई है। समाज के लोग जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए जोर-जोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। एक दिन पहले मंगलवार को कोरबा शहर में समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जा रही है। वहीं दूसरी ओर बाबा घासीदास की जयंती को एक अलग अंदाज कोरबा जिले की प्रख्यात संगीतकार धारा सोनवानी ने “जयंती म आबे बाबा” नामक गीत यूट्यूब में लॉन्च किया है। हम आपको बताते चलें कि बाबा गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर को पूरे देश भर में एक साथ मनाया जाएगा। इसके लिए धारा सोनवानी ने छत्तीसगढ़ पंथी गीत “जयंती म आबे बाबा” नमक गीत को दर्शकों के लिए लांच किया है। यह गीत यूट्यूब में लॉन्च होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इससे पहले भी धारा सोनवानी ने ऐसे दर्जनों गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देखकर छत्तीसगढ़ में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। कोरबा जिले में निवास करने वाली धारा सोनवानी अलग-अलग क्षेत्र में गीत संगीत के माध्यम से अपने एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रही है। बता दें कि धारा सोनवानी जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजय सोनवानी की धर्मपत्नी है और गीत और संगीत के माध्यम से लोगों तक अपनी आवाज पहुंच रही हैं। निश्चित तौर पर धारा सोनवानी की आवाज वह पंथी नृत्य के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही है और लोगों को जमकर पसंद भी आ रही है।