रायपुर। महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है, और इसके लिए चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के 21 IAS अफसरों को बुलावा भेजा है। इन अफसरों को 16 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जहां उन्हें चुनाव से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को इन अधिकारियों की सूची भेज दी है, जिसमें छह महिला IAS अफसर भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों को यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें महाराष्ट्र या झारखंड किस राज्य में ड्यूटी पर भेजा जाएगा। इस बारे में जानकारी 16 अक्टूबर को ट्रेनिंग के दौरान दी जाएगी, जब अधिकारियों को उनके राज्य के बारे में बताया जाएगा। इन अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे चुनाव संचालन और प्रबंधन में अपनी भूमिका निभा सकें। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।
चुनाव आयोग द्वारा जिन 21 IAS अफसरों को बुलाया गया है, उनमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में तैनात अधिकारी शामिल हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं:
आर प्रसन्ना
भुवनेश यादव
सीआर प्रसन्ना
जनक प्रकाश पाठक
शम्मी आबिदी
शिखा राजपूत तिवारी
केडी कुंजाम
किरण कौशल
पीएस एल्मा
सारांश मित्तर
जितेंद्र कुमार शुक्ला
अभिजीत सिंह
दिव्या उमेश मिश्रा
इफ्फत आरा
पुष्पा साहू
रितेश कुमार अग्रवाल
तारण प्रकाश सिन्हा
जगदीश सोनकर
राजेंद्र कुमार
कुलदीप शर्मा
कुंदन कुमार
महिला अधिकारियों की खास भूमिका
इस सूची में छह महिला IAS अफसर भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। महिला अधिकारियों की भागीदारी न केवल प्रशासनिक मोर्चे पर सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
IPS अफसरों को भी मिला बुलावा
चुनाव आयोग ने केवल IAS अधिकारियों को ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ से दो IPS अफसरों को भी बुलावा भेजा है। इनमें प्रशांत ठाकुर और भोजराम पटेल शामिल हैं। इन IPS अफसरों की भूमिका चुनावी कानून व्यवस्था को संभालने में होगी, जिससे कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके
क्या है आगे की योजना?
चुनाव आयोग द्वारा बुलाए गए इन अफसरों को आगामी विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार किया जा रहा है। ट्रेनिंग के बाद इन अधिकारियों को चुनाव संचालन से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों का पालन करना होगा, जिसमें मतदान प्रक्रिया, वोटों की गिनती और चुनाव के बाद की प्रशासनिक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इन अधिकारियों की नियुक्ति महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनाव की सफलता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।