
-
13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा पर होंगे उपचुनाव।
-
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।
-
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी यह सीट
- रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह उपचुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा, और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इस उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
-
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट
भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुनाव जीतने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। बृजमोहन ने इस सीट से लगातार जीत दर्ज की है और वे पूर्व में छत्तीसगढ़ की साय सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।























