रायपुर, १७ नवंबर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 211 पर जाकर मतदान किया।

कोरबा जिले की चारों विधानसभाओं मेें दोपहर 01 बजे तक 35.47 प्रतिशत रहा मतदान
कोरबा। कोरबा विधानसभा की चारों सीटों पर दोपहर 01 बजे तक रामपुर विधानसभा में ४०.०३ प्रतिशत, कोरबा विधानसभा में ३२.३३ प्रतिशत, कटघोरा विधानसभा में ३२.०१ प्रतिशत, पाली तानाखार में ३७.८२ प्रतिशत,

डिप्टी सीएम बोले- जनता जानती है किसे देना है वोट
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा, जनता जानती है किसे देना है वोट। लोग उस पार्टी को वोट देंगे, जिससे उनको लगेगा कि वह उनकी भलाई के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं। ईडी का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। श्वष्ठ ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
सबसे ज्यादा गरियाबंद और सबसे कम सक्ती में पड़े वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा गरियाबंद में 40.50प्रतिशत और सबसे कम सक्ती में 22.69 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। छत्तीसगढ़ की सबसे हॉटसीट पाटन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पाटन की सभी बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बता दें कि पाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल के बीच मुकाबला है।
अहिवारा विधानसभा: ईवीएम में खराबी से रुकी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन में खराबी आ जाने से करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। इसके बाद मतदान दल अतिरिक्त मशीन लेकर मतदान केंद्र पहुंचा, जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ। इस दौरान बूथ के बाहर लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेडिय़ा ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में मतदान जारी है। डौंडी लोहारा विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने बालोद की एक बूथ पर मतदान किया। बालोद जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने मंदिर पूजा-अर्चना करने के बाद वोट डाला। 00जनता ने बना लिया बदलाव का मन: अरुण साव
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने स्पष्ट रूप से परिवर्तन का मन बना लिया है। जनता ने तय कर लिया है कि परिवर्तन करना है। खुशहाल, समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जनता वोट करेगी। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने बिलासपुर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार ही सबसे बड़ा अधिकार है। मतदान के माध्यम से प्रदेश और देश की तकदीर तय होती है। अपने सपनों के अनुरूप अपने प्रदेश को आगे लेकर जा सकते हैं मतदाता। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मतदान करने अवश्य जाएं और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
ऊँट की सवारी कर पहुंचे मतदान केंद्र, फिर दंपति ने डाला वोट
रायपुर। रायपुर में एक दंपति अनोखे अंदाज में वोटिंग करने पहुँचे थे। रायपुर उत्तर में ऊँट की सवारी कर मतदान केंद्र पहुंचे पति-पत्नी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि यह दंपति हर बार मतदान जागरूकता के लिये नई नई पहल करते है।
विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं ने वोट देने दिखाई रूचि
महासमुंद। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाता आगे बढ़कर वोट कर रहे हैं। कमार जनजाति बहुल संगवारी मतदान केंद्र सिर्री पठारीमुड़ा विकासखंड- बागबाहरा को कमार जनजाति द्वारा निर्मित सूपा, पर्रा, टुकनी, धान बाली, छिंद पत्ते आदि से सजाया गया है। पिछड़ी जनजाति कमार के महिला, पुरूष मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। ग्राम सिर्री के कमार मतदाता ने बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। सामान्यत: वे खेत और जंगल में रहकर काम करते है। लेकिन आज के इस चुनई तिहार में वे भी भागीदारी निभाने आए हैं। ज्ञात है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।
तीर-धनुष से लैस यहां के ग्रामीणों ने किया मतदान
धमतरी। जिले में कमार बाहुल्य क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा। आप सबसे आग्रह है, मतदान अवश्य कीजिए। भरोसा जीत रहा है, छत्तीसगढ़ जीत रहा है।