The Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare and Rural Development, Shri Shivraj Singh Chouhan interacting with Lakhpati and Drone Didis at a function organised by the Ministry of Rural Development, in New Delhi on August 14, 2024.

रायपुर।’ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग के नगपुरा में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को 3 लाख 3 हजार 384 मकान के स्वीकृति पत्र मंच से सौंपे।
मुख्यमंत्री को ये पत्र देकर केंद्रीय मंत्री ने कहा अगले वित्तीय वर्ष में भी और 3 लाख आवास की स्वीकृति छत्तीसगढ़ को दी जाएगी। मंच से उन्होंने देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने का संकल्प जनता को दिलाया।
मंच से शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं अतिथि नहीं हूं क्योंकि अतिथि के आने की तिथि ज्ञात नहीं होती, वो तो बिना बुलाए कभी-भी टपक जाता है। मेरी तारीख तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय जी ने तय करवाई, दूसरी बात छत्तीसगढ़ में मामा मेहमान कैसे हो सकता है मैं तो आपके परिवार का सदस्य हूं।