दुर्ग। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। यहां के दुर्ग में आज स्वाइन फ्लू से एक और मौत की खबर है। इसके बाद जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या चार हो गई। मृतक भिलाई के चौहान ग्रीन वैली हाउसिंग सोसायटी का रहने वाला था। पिछले 22 दिनों में दुर्ग में स्वाइन फ्लू के 23 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 मरीजों का इलाज दुर्ग और रायपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में जारी है।
छह मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं चार की मौत हो गई है। एचआईएन1 वायरस के प्रसार को रोकने और उससे निपटने के लिए दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में अस्पतालों को एच1एन1 वायरस से संक्रमित मरीजों के परिजनों और पड़ोसियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है।