जांजगीर चांपा। जांजगीर में 22 अगस्त को लिपि कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में विभिन्न सब विभाग में कार्यरत लिपिक शामिल हुए। उन्होंने अपनी वेतनमान बढ़ाने के साथ-साथ अपने पद नाम का परिवर्तन किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में जाकर विभागीय अधिकारी को दिया गया उनके इस हड़ताल से विभागीय कामकाज पूरी तरह से प्रभावित होता रहा जो लिपिक के अभाव में अधिकारी वर्ग अपने कार्यालय में हाथ बांधे बैठे रहे। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन में cida के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इकबाल हुसैन,डेंटल सर्जन एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु पैगवार, स्वास्थ्य फेडरेशन के जिला संयोजक एवम स्वास्थ्य सयोजक के जिला अध्यक्ष शत्रुहन (तरुण) राठौर, cida के जिला अध्यक्ष डॉ एस एस तोमर , नर्सेस एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सविता वैभव नंद, विक्रांत धीवर अध्यक्ष संभग अध्यक्ष छ ग नर्सेस एसोसियेशन स्वास्थ्य सयोजक के कार्यकारी संभाग अध्यक्ष शत्रुहन केवर्त डॉ नवल धुर्वे जिला सचिव cida ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हेमंत लहरे डॉ यशपाल खन्ना ब्लॉक अध्यक्ष cida डॉ शाहबाज खांडा सर डॉ बंजारे सर स्वस्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी जिला सचिव अनुराग सिंह राज जिला महामंत्री हरप्रसाद बंजारे जिला कोषाध्यक्ष दिनेश साहू जिला प्रवक्ता विक्रम आदिले जिला प्रचार मंत्री मुकेश पहाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष एवम मंच संचालक संत कुम्भकार ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू ब्लॉक अध्यक्ष पंकज पटेल ब्लॉक अध्यक्ष लखन आजाद ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे हीरा लाल साहू जी वर्षा वस्त्रकार प्रीति साहू अनिता थवाईत मंजू राकेश टिकेस्वरी देवांगन लोमस पांडेय हरिशंकर धीवर गिलाश राम भारद्वाज जी विक्रम थवाईत सुमित्रा थवाईत सारिका सांडेकर चंद्र शेखर जगत सहित फेडरेशन के सभी संगठक सदस्य उपस्थित थे।