
कोरबा। छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभ चुनाव में छत्तीसगढिय़ा पार्टी ने ताल ठोंकते हुए लगभग सभी विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। इसी कड़ी में पार्टी द्वारा रविवार को 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई। जिसमें कोरबा विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता मदनलाल चंद्रा को मैदान में उतारा है। उन्हें पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही चुनाव प्रचार में तत्काल जुट जाने को कहा है। श्री चंद्रा की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। मदनलाल को प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों में काफी हर्ष व्याप्त है। वहीं जिले के तीन अन्य सीटों कटघोरा में जयपाल सिंह कंवर, रामपुर से अमृत केरकेट्टा तथा पाली तानाखार से देवराज मरकाम के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सभी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। उनके द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन जुटाया जा रहा है।