
बालकोनगर। यहां स्थित एमजीएम स्कूल में छात्रसंघ का गठन किया गया, उन्हें पद की शपथ दिलाई गई। जिसमें हेड ब्वॉय कुणाल राठौर व हेड गर्ल पलक सिह चंदेल ,सीसीए इंचार्ज मनीष बंजारे व इशित यादव स्पोर्ट्स इंचार्ज दीपेश पटेल व दीपाली यादव ,असि. हेड ब्वॉय गर्ल सोम थवाईत, श्रुति वर्मा,असि.सीसीए इंचार्ज आर्यन नायक, खुशबू यादव असि. स्पोर्ट्स इंचार्ज डी. बाला कृष्णा, आयुषी मेजारवार निर्वाचित हुए। सभी हाउस के केप्टन भी चुने गए। सभी बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य पॉल पी थॉमस व विद्यालय के शिफ्ट इंचार्ज वाई के तिवारी द्वारा बैच एवं शैश लगाकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य पॉल पी थॉमस ने सभी पदाधकारियों को पद की गरिमा को बनाए रखते हुए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दिए। शिफ्ट इंचार्ज वाय के तिवारी ने अपने उद्बोधन में चयनित पदाधिकारी को अपने जिम्मेदारियां को निष्ठा पूर्वक निभाना एवं कर्तव्य के पालन की सीख दी। छात्र संघ के गठन से विद्यार्थियों में छुपी हुई नेतृत्व प्रतिभा निखर कर सामने आती है व उनमें नेतृत्व क्षमता के गुणों का विकास होता है। अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें स्वागत गीत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।



























