
अकलतरा। अकलतरा ग्राम कापन में शासकीय साहेब लाल गौतम मंगतू उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा नौवीं के 40 छात्राओं को गांव के सरपंच शंकर लाल गौतम ने साइकिल का वितरण किया। शंकर लाल गौतम ने कहा कि साइकिल मिलने से वे आसानी से आवागमन करने के साथ-साथ अध्यापन कार्य में भी सुविधा मिलेगी। छात्राओं के लिए अन्य योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को शाला के प्राचार्य रामरतन कोशले ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता सतीश कुमार स्वर्णकार, विजय कुमार कश्यप, राजकुमार कौशिक, मनमोहन लाल टंडन, गोपाल प्रसाद मार्बल, सौरभ सागर, टीकाराम साहू, अंजू लता राठौर, रेनू मिश्रा, बेबी फरीद खान, शारदा कश्यप, हेमलता दिव्य, नेमा थवाईत व स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।