उडऩ दस्ते ने रंगे हाथों पकडक़र अजय माला किया जब्त
जांजगीर चांपा। पामगढ़ संत शिरोमणि गुरु घासीदास कालेज में एक छात्रा की उत्तर पुस्तिका कालेज के लिपिक द्वारा केंद्राध्यक्ष के समक्ष लिखा जा रहा था, छात्रा अनुपस्थित थी। विश्वविद्यालय के उडऩदस्ते ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और उसकी रिपोर्ट भी विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. और कालेज में केवल एक आवाजर्वर भेजकर अपनी जिम्मेदारी की खानापूर्ति कर ली है।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में संत शिरोमणि गुरु घासीदास कालेज संचालित है। 10 मई को कालेज में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा संचालित हो रही थी। पर्यावरण विषय की परीक्षा में कसडोल की प्राइवेट छात्रा इंदू साथ अनुपस्थित थी और कालेज में उसे उपस्थित बताकर उसकी उत्तर पुस्तिका में कालेज का ही एक लिपिक अजय मारता देखकर उत्तर लिख रहा था। हद तो तब हो गई कि मौके पर उस पाली के केंद्राध्यक्ष कमाल जीत राय पास ही बैठे थे और उनकी जानकारी में यह सब हो रहा था। इसी दौरान शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा गठित उडऩदस्ता वहां पहुंचा और लिपिक को छात्रा की उत्तर पुस्तिका लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से पर्यावरण अध्ययन का अजय माला भी जब्त किया गया। जब उडऩदस्ता की टीम ने उपस्थिति पत्रक में छात्रा का हस्ताक्षर का मिलान किया तो उसमें भी हस्ताक्षर में अंतर मिला। संबंधित कक्ष में जाकर जब छात्रा के नंबर की जांच की गई तो यह जगह खाली थी।
परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 271496 रोल नंबर की छात्रा उस दिन अनुपस्थित थी जबकि उसके नाम से जारी उत्तर पुस्तिका में उसके हस्ताक्षर भी मिले।
यह हस्ताक्षर भी अटेस्टेस्टेसन फार्म से अलग था। इस पूरे मामले की जानकारी उडऩदस्ते की टीम ने विश्वविद्यालय को दी है और मामले में उचित कार्रवाई की अनुशंसा की है। अब इस कालेज में कब से यह खेल चल रहा है यह वृहद स्तर पर जांच का विषय है। संबंधित खरजी के अन्य विषयों की उसर पुस्तिका के हैंड राइटिंग की जांच हेंड राईटिंग एक्सपर्ट से कराए जाने पर सारी सच्चाई सामने आएगी।