
हैदराबाद। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीया युवती ने हैदराबाद के अशोक नगर में स्थित अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। युवती की मौत की जानकारी मिलते ही शुक्रवार रात प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने राज्य की भारत राष्ट्र समिति सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया और नारे लगाए।पुलिस का कहना है कि यह प्यार में धोखे का मामला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस की आलोचना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि युवाओं के सपने, उनकी आशा और आकांक्षा की हत्या है। बीआरएस ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा घटना को राजनीतिक रंग देने में तुली हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवती प्रवल्लिका ने आत्महत्या से पहले लिखे गए पत्र में अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस उपायुक्त एम वेंकटेश्वरलु ने बताया कि मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि प्रवल्लिका जिस व्यक्ति से प्रेम करती थी वह दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है।
जांच के बाद उस व्यक्ति के विरुद्ध आत्महत्या के लिए बाध्य करने का मामला पंजीकृत किया जाएगा।
—————