छात्रों के दाखिले के लिए हो रही पेरशानी

कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने कुसमंडा प्रबंधन के साथ हुई आईआर वार्ता में अपनी मांग रखते हुए कहा कि बाहर से स्नांतरण हो कर आए कामगारों के बच्चों को सेंट्रल रूकूल व डीकेवी स्कूल में भर्ती किए जाना जरूरी है । कामगारों को अपने बच्चों के दाखिले को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी तरह कुसमंडा के डिसपेनर्सी में और सुविधाएं बए़ाण् जाने की जरूरत है। दुर्घटना होने ापर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए । इसी तरह मरीजों को बाहर रेफर किया जाता है। रेफर के लिए कागजात बनवाने पड़ते है कागजात बनवाने के समय कई नियमों का पालन करना पड़ता है। और मरीज के परिजन परेशान हो जाते है। रेफर के लिए नियमों को सरलीकरण होना जरूरी है। इसी तरह कामगारों को समय समय पर पदोन्न्ति की जानी चाहिए । बैठक में अमिया मिश्रा, हिरेन्द्र चन्द्रा, मोरध्वज भार्गव ,राहुल वर्मा, जगदीश सयाहू, जशवंत साहू साहित अन्य सदस्यों ने 29 मांगों को प्रबंधन के सामने रखा।

RO No. 13467/9