गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रों ने संस्कृत का श्लोक पढ़ने से रोकने का आरोप लगाया। इससे नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने हिंदूवादी संगठनों के साथ विद्यालय में पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शहर के वंदना कान्वेंट स्कूल में 15 जुलाई को सुबह प्रार्थना के दौरान छात्र संस्कृत का श्लोक पढ़ रहे थे। इसी बीच प्रिंसिपल सिस्टर कैथरीन ने एक छात्र के हाथ से माइक छीन लिया और कहा कि स्कूल में ऐसी शायरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जानकारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में पहुंच गए। मुख्य द्वार बंद होने से कार्यकर्ता दीवार फांदकर स्कूल के अंदर घुस गए। स्कूल प्रशासन ने तब तक पुलिस बुला ली। इसके बाद कार्यकर्ता चैनल का गेट खोलने की कोशिश करने लगे तो उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान कार्यकर्ता स्कूल प्रांगण में धरने पर बैठ गए और प्राचार्य को बुलाकर माफी मांगने तथा एफआईआर कराने की मांग पर अड़ गए। प्राचार्य सिस्टर कैथरीन कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचीं और माफी भी मांगी।