
कोरबा। कोरबा जिलान्तर्गत नगर पंचायत ग्राम छुरीकला में पिछले 6 माह से पार्षदों की सामान्य सभा की बैठक नहीं किये जाने से वार्ड में होने वाले विकास कार्य अवरुद्ध होने से पार्षदों में अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के प्रति नाराजगी बढऩे लगी है। सामान्य सभा बैठक को लेकर 9 पार्षद के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा गया है। नगर पंचायत छुरीकला में सामान्य सभा की बैठक नहीं किये जाने से विकास कार्य के कई एजेंडा अधर में लटका पड़ा है, जिससे पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य ठप्प पड़ गया है। विधानसभा चुनाव के पहले 27 जुलाई 2023 को पार्षदों के साथ सामान्य सभा की बैठक की गई थी। उसके बाद लगभग 7 माह बीता जा रहा है अब तक सामान्य सभा की बैठक नहीं की गई है, जबकि नियमत: नगरपालिका अधिनियम के तहत हर दो माह में सामान्य सभा की बैठक करना सुनिश्चित है। अत्यंत विषम परिस्थिति में आवश्यक बैठक की जा सकती है। इस मामले को लेकर पार्षदों ने उच्च अधिकारी को आवेदन दिया, बताया जा रहा हैं की इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी ने तलब व ठोस कार्रवाई नहीं की। सामान्य सभा बैठक को लेकर नगर के 9 पार्षद हीरालाल यादव, मधुराज कुमार अग्रवाल, मनोज विश्वास, नीरा बाई चेलकर, रामशरण साहू, शकुंतला गोंड़, उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी और प्रतिपक्ष नेता देवेन्द्र देवांगन ने आवेदन सीएमओ से सामान्य सभा की बैठक कराने की मांग की गई है।