
कोरिया/बैकुंठपुर। डॉ राकेश शर्मा फैंस क्लब के द्वारा किया गया भंडारे और भजन का आयोजन हजारों की संख्या में उपस्थित हुए भक्तजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर छुरीगढ़ धाम मेला और कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में भक्तजन छुरी गढ़ पहाड़ में विराजे भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए पहुचे। वहीं डॉ राकेश शर्मा फैंस क्लब के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया साथ ही बैकुंठपुर के गायक आयुष नामदेव और उनकी पूरी टीम और सियाधेश म्यूजिक बैंड के द्वारा शानदार भजनों के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी गई भक्तों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला।