कोरबा । कोरबा जिले में पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीमार में छेरछेरा मांगने निकले 40 वर्षीय कल्याण सिंह की लाश दूसरे ग्रामीण के घर में रक्तरंजित हालत में मिली। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच उपारां पुलिस ने हत्या का मामला प्रतीत होने आशंका जताई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं।
घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही हैं है, जब कल्याण सिंह छेरछेरा मांगने के लिए अपने घर से निकले थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि उनकी लाश ग्राम के ही एक ग्रामीण के घर में पड़ी हुई है। परिजनों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पोल को मौके से एक डंडा बरामद हुआ है और खाट पर भी खून के निशान मिले हैं। सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की टीम में प्रभारी अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा शामिल थे। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं।पूछताछ में ग्रामीण ने बताया कि घटना के समय वह घर पर खाना बना रहा था और उसकी पत्नी ग्राम में छेरछेरा मांगने गई हुई थी। परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।