
जगदलपुर। आज कोतवाली थाना क्षेत्र के धोबीगुड़ा में रहने वाले देवेंद्र सेठिया यूबीजीएल ब्लास्ट में शहीद हो गए। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल लाया गया, जहां शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि शहीद जवान के छोटे भाई का आज जन्मदिन भी है, जिसे सुबह मैसेज किया था, लेकिन दोपहर के बाद अचानक से घर में कांस्टेबल के शहीद होने की जानकारी लगते ही परिजनों में शोक की लहर छा गई। मामले की जानकारी देते हुई पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम गलगम में सीआरपीएफ की एक पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी, इसी दौरान यूबीजीएल ब्लास्ट होने से कॉस्टेबल देवेंद्र के पैर, कमर और हाथ मे गंभीर चोट आई। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया , गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाज हेलीकाफ्टर की मदद से भेजा गया। मेकाज पहुँचने से पहले देवेंद्र सेठिया शहीद हो गए। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों से लेकर घर परिवार में शोक की लहर छा गई, वहीं जवान के पार्थिव शरीर को पीएम के लिए मेकाज में रखवाया गया है।