जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत बक्सरा के इमली भाटा ग्राम वासियों ने ग्राम के वन विभाग के अध्यक्ष बंधन का जमकर विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के वन विभाग के अध्यक्ष होने के बावजूद वन को बचाने के बजाय वन क्षेत्र में अपने निजी धार्मिक स्थल बनाकर वन भूमि में कब्जा किया जा रहा है जिससे ग्रामीण नाराज है और यह कार्य बिना किसी ग्रामीण को पूछे बिना गांव के वन विभाग के अध्यक्ष बंधन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों का गुस्सा जमकर अध्यक्ष के ऊपर टूटा है और ग्रामीणों के द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग किया गया। जिसमें स्थिति विवादित होता गया और विवाद बडऩे के कारण जिले के आला अधिकारी ग्राम पंतोरा के फॉरेस्ट विभाग के ऑफिस पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश किए और आदिवासियों को बूढ़ा देव के खंभे को बुडी माई मंदिर के पास मंच निर्माण किया गया है। वही स्थापित करने के निर्देश दिए जिसमे एसडीओ, तहसीलदार,पुलिस,पटवारी सहित वन विभाग के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।