
चर्चा थाना व नगर पालिका की कड़ी मशक्कत के बाद शव लाया गया
चरचा कालरी। जंगल में पूटू खोजने गए व्यक्ति को पेड़ में एक अज्ञात महिला फांसी के फंदे में टंगी नजर आई यह देखकर व्यक्ति भयभीत हो गया और तत्काल चर्चा थाने की को सूचना दी जिस पर नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रमोद पांडे तत्काल दलबल के साथ चर्चा कालरी के गैस गोदाम से लगभग ढाई किलोमीटर दूर बीहड़ जंगल में पालिका कर्मचारियों के साथ तत्काल पहुंच गए घटनास्थल पर पेड़ पर महिला रस्सी के फंदे पर लडक़ी नजर आई महिला के शरीर से चमड़ी उतरने लगी थी और असहनीय दुर्गंध बदबू चारों तरफ फैल रही थी।
महिला का शव लगभग चार-पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से महिला के शव को उतारा गया को उतार दिया इसके पश्चात स्ट्रेचर में रखकर स्ट्रेचर में रखकर लगभगढाई किलोमीटर की दूरी की दूरी पैदल तय करने के पश्चात चर्चा पहुंचे महिला के बारे में किसी के द्वारा कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त महिला का चेहरा भी काफी विभक्त हो गया था महिला के अज्ञात होने की वजह से कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया ऐसी स्थिति में चर्चा थाना व नगर पालिका के कर्मचारी के द्वारा घने जंगल और उससे भी ज्यादा पथरीले और बेहद खराब रास्ते के बीच बदबूदार स्थिति मे स्ट्रेचर को कंधे में लात कर चर्चा तक लाना बेहद ही सराहनीय प्रयास रहा जिसकी समस्त लोगों मैं भूरी भूरी प्रशंसा की गौरतलप है कि इसके पूर्व भी क्षेत्र में कई थाना प्रभारी रहे किंतु घटनास्थल में नहीं जाते थे काफी दिनों के बाद यह पहला अवसर था कि जब थाना प्रभारी स्वयं घनघोर जंगल में घटनास्थल पर पहुंचे चर्चा थाना द्वारा चर्चा थाना द्वारा महिला के महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया महिला के पास से एक मोबाइल भी मिला है जो बंद था जो बंद था उसे चार्ज करने के पश्चात महिला के बारे में जानकारी मिलेगी इस प्रकरण में प्रमोद पांडे थाना प्रभारी चर्चा ,सत्येंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक अजीत रजवाड़े व नगर पालिका शिवपुर चर्चा के सफाई कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।