
कोरबा। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर रंगोले गांव के घने जंगल में एक कंकाल मिला है। मौके से कपड़े भी मिले हैं। इस आधार पर मृत व्यक्ति को लेकर कई प्रकार के दावे किये जा रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि लापता व्यक्ति के बारे में किसी प्रकार की सूचना परिजनों की ओर से नहीं दी गई है। इसलिए कंकाल के रासायनिक परीक्षण और रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधित तथ्य सामने आ सकेंगे। फिलहाल मामले को संदिग्ध श्रेणी में रखने के साथ जांच की जा रही है।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रंगोले के जंगल में मिले नरकंकाल की पहचान के लिए प्रारंभिक तौर पर जांच की गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा खोजी डॉग बाघा को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत लापता लोगों के संबंध में भी जानकारी हासिल की। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने बताया कि नर कंकाल किसका है, यह तो फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट होगा लेकिन मौके से मिले कपड़े के आधार पर रंगोले निवासी प्रकाश सिंह कंवर पिता कृपाल सिंह 26 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। हालांकि अभी इसे पुष्ट नहीं माना जा रहा है क्योंकि 26 जुलाई से लापता प्रकाश के परिजनों ने गुमशुदगी की कोई सूचना थाना में दर्ज नहीं कराई है। परिजनों के मुताबिक प्रकाश 10-15 दिनों के लिए बीच-बीच में कहीं चला जाता और फिर खुद से ही वापस आता रहा है।
टीआई ने बताया कि कई तरह की आशंकाओं के बीच पुष्टि के लिए चिकित्सकों की सलाह के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है।