
कोरिया। जिले में 14 सितंबर से शुरू होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जन प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के दौरान ’’स्वच्छ फूड स्ट्रीट’’, ’’स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट’’, ’’जीरो वेस्ट इवेंट’’, और ’’वेस्ट टू आर्ट’’ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई करते रहें। 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वकच्छता अभियान के लिए नगरीय पालिका क्षेत्र में रहने वालों के लिए कचरा हटाने हेतु व्हाट्सएप नम्बर जारी की गई है, जिसके तहत जहां सबसे ज्यादा कचरा दिखने पर व्हाट्सएप नम्बर बैकुंठपुर 706772 335, शिवपुर-चरचा 799057 6074 तथा पटना नगर पंचायत के लिए 7406037 504 नम्बर पर उस क्षेत्र के निवासी अपने, पता लिखकर उस कचरे के ढेर की $फोटो प्रेषित कर सकते हैं ताकि उस स्थान से कचरे की सफाई की जा सके।


















